Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पत्नी की जान बचाने के लिए पति ने MBBS की डिग्री गिरवी रखी, 1.25 करोड़ रु. खर्च कर बचाई जिंदगी

डॉ. सुरेश चौधरी ने अपनी पत्नी अनिता की जान बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. उन्होंने अपनी घर की जमीन तो बेची ही, साथ ही अपनी एमबीबीएस की डिग्री को बैंक के पास गिरवी रख दिया ताकि उसके सात जन्मों की साथी की जान बच सके. उनके जिद और जुनून के आगे यमराज हार गया.

25 अप्रैल 2012 को राजस्थान के जिला पाली के सुरेश चौधरी की शादी बाली की रहने वाली बेहद ही खूबसरत लड़की अनिता से हुई. अनिता के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधते ही सुरेश की पूरी जिंदगी बदल गई. अनिता का साथ पाकर सुरेश बेहद खुश रहने लगा. शादी के तकरीबन एक साल बाद सुरेश ने अपना एमबीबीएस का कोर्स पूरा किया. फिर 4 साल बाद उनकी खुशी और दोगुनी हो गई, जब 4 जुलाई 2016 को उनके घर बेटे कूंज चौधरी का जन्म हुआ. सुरेश अपनी जिंदगी से बेहद खुश थे.

वक्त के साथ सुरेश का प्यार अनिता के प्रति और गहरा होता गया. बेटा कूंज अब 5 साल का हो गया. सभी खुश थे. प्यार से जिंदगी जी रहे थे. अचानक मई 2021 में सुरेश की खुशहाल जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. इस समय पूरा देश कोरना की दूसरी लहर की चपेट में था. सुरेश की पत्नी को बुखार आया, जांच में वो कोरना पॉजिटिव पाई गईं. फौरन सुरेश, अपनी पत्नी को लेकर बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे, मगर वहां बेड खाली नहीं था. फिर 14 मई 2021 को जोधपूर एम्स में अनिता को भर्ती कराया. दो दिन वे अपनी पत्नी के पास रहे. फिर उसके बाद अनीता को अपने रिश्तेदार के भरोसे छोड़ वो अपनी ड्यूटी पर लौट आए, क्योंकि उस वक्त कोरोना पीक होने के कारण डॉक्टरों को छुटटी नहीं मिल रही थी. इधर अनिता की हालत और भी खराब होती जा रही थी.डॉ. सुरेश 30 मई को अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे. उन्होंने वहां देखा कि वो एक छोटे से वेंटिलेटर पर थीं और लंग्स 95 फीसदी तक खराब हो चुके थे. डॉक्टरों ने कहा कि अनिता का बच पाना मुश्किल है. मगर सुरेश को पूरा यकीन था कि वो अपनी पत्नी को बचा लेंगे. इस भरोसे के साथ वह अनिता को अहमदाबाद ले गए और 1 जून को यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. यहां से डॉ. सुरेश की असली परीक्षा शुरु हुई.

दिन बीतने के साथ अनिता की हालत और भी खराब होती गई. उसका वजन 50 किलो से घटकर 30 किलो हो गया था. शरीर में सिर्फ डेढ़ यूनिट ही खून बचा था. अंनिता की जान बचाने क लिए डॉक्टरों ने उसे ईसीएमओ मशीन पर रखा. इस खास मशीन से  मरीजों के हार्ट और लंग्स को बाहर से ऑपरेट किया जाता है. मगर इस मसीन का रोजाना का खर्च 1 लाख रुपये से अधिक था. सुरेश अपनी पत्नी की जान किसी भी कीमत पर बचाना चाहते थे. लिहाजा, वे कर्ज में डूबते गए.डॉ. सुरेश चौधरी ने अपनी 10 लाख की सेविंग, 15 लाख की जमीन और साथी डॉक्टर्स और स्टाफ के द्वारा मदद के तौर पर जुटाए गए 20 लाख रुपये इलाज में खर्च कर दिए. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से तो कर्ज लिए ही, साथ ही अपनी एमबीबीएस की डिग्री के रजिस्ट्रेशन नंबर 4 बैकों में गिरवी रखा, जिससे उन्हें 70 लाख रुपये का लोन मिला. इस लोन के लिए बैंक ने उनसे उनका कैंसल चेक रखवा लिया, इस कॉन्ट्रेक्ट के साथ कि अगर तय अवधि में लोन नहीं चुकाने पर उनकी एमबीबीएस की डिग्री बैंक निरस्त करा सके. जून 2021 से लोन की किस्त आनी शुरू हो गई. डॉ. सुरेश की इस वक्त सैलरी 90 हजार रुपये है, जबकि हर महीने उन्हें 1 लाख 16 हजार रुपये किश्त भरना होता है. और यह उन्हें करीब 4 साल तक भरना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad