हिमाचल प्रदेश विध्वविद्यालय एक ऐसी टेस्टिंग एजेंसी हैं जो अनोखे काम करती है दरअसल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मॉडल स्कूल में पीजीटी के छह पदों के लिए 11 जनवरी को हुई भर्ती परीक्षा के बाद एचपीयू ने अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया के लिए बुला लिया है। गुरुवार से कुलपति कार्यालय के कमेटी रूम में दस्तावेजों के जांच की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अलग से विवि की भर्ती शाखा की ओर से कुलसचिव के हस्ताक्षर के साथ जारी कॉल लेटर में हर पद के लिए तिथि और समय अंकित किया गया है।अभ्यर्थियों को पात्रता शर्तों के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाने को कहा गया है। विवि के कुलसचिव के हस्ताक्षर के साथ अभ्यर्थियों को जारी पत्र में कहा गया है कि उन्हें अपने खर्च पर डाक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। मूल प्रमाण पत्र के साथ एक-एक प्रति भी लानी होगी। इसे नियुक्ति का ऑफर न माना जाए। इसके बाद डाक्यूमेंटेशन का मौका नहीं दिया जाएगा। पत्र में श्रेणी विशेष के तहत आवेदन करने वालों को श्रेणी का 2021-22 में जारी किया गया प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले इस भर्ती में बहुत से आवेदकों को टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड तक नही जारी किए गए थे और उसके बाद टेस्ट के बाद आंसर की भी जारी नही की गई थी ये दर्शाता है कि कहीं न कहीं HPU प्रशासन की तरफ से बड़े फ़्रॉड की गंध आ रही है जो बिना आंसर की निकाले तथा रिजल्ट घोषित किये ही दस्तावेज प्रक्रिया शुरू कर ली दी गयी।
वहीं, डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी अभ्यर्थियों को 11 जनवरी को हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम मालूम नहीं है। उन्हें यही पता नहीं है कि परीक्षा में कितने अंक अर्जित किए हैं। इसके अंक वे कहां देख पाएंगे। विवि की वेबसाइट पर इस लिखित परीक्षा का परिणाम उपलब्ध नहीं है। पीजीटी भर्ती का परिणाम कब घोषित किया गया, कहां उपलब्ध होगा, इसको लेकर कुलसचिव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर इसका जवाब नहीं मिल पाया।