हिमाचल के चंबा जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा चम्बा-खजियार मार्ग पर भटालवां मंदिर के पास हुआ. जहां एक कार करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये लोग टांडा मेडिकल कॉलेज से अपने रिश्तेदार का हाल पूछ वापस घर आ रहे थे. कार में सवार सभी लोग एक परिवार के सदस्य हैं. सभी घायलों का चम्बा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
मृतकों में लाल हुसैन (30) पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा, मुहम्मद रशीद (30) पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा, फतेह मोहम्मद (52) पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डा प्लयूर जिला चम्बाशामिल हैं. सभी शवों को निकालकर चम्बा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।