पंजाब के श्रद्धालुओं को बाइक पर धर्म संबधित झंडों के लिए नही रोक रही हिमाचल पुलिस, जारी हुई प्रेस विज्ञाप्ति

Editor
0

पिछले दिनों खबरे आई कि हिमाचल में इंटर कर रहे पंजाब के श्रदालुओं को रोक रही है क्योंकि इन्होंने अपनी बाइक्स पर धर्म संबधित झंडे लगाए हैं लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रेस रिलिज की है जिसमें कहा है कि

"पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई जा रही है कि पंजाब से कुछ लोग बाईक पर अपने धर्म से सम्बन्धित झण्डे लगाकर हिमाचल प्रेदश में प्रवेश कर रहें हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा उतरवाया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस इस खबर का पूर्णतया खण्डन करती है और पुलिस ने ऐसे किसी भी सन्दर्भ से सम्बन्धित कोई कार्यवाई नहीं की है। हिमाचल प्रदेश पुलिस सदैव कानून एवं व्यवस्था को कायम रखने के लिए विधिसम्वत कार्य करती है। हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाते सम्पूर्ण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का सम्मान पूर्वक स्वागत एवं सहयोग करती रही है।

हाल ही में मैड़ी मेले में पड़ोसी राज्यों से प्रतिदिन आने वाले लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं जिसमें मुख्यताः सिख श्रद्धालु सम्मिलित थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के धर्मशाला में बौध धर्मगुरू महामहिम दलाई लामा का निवास स्थान है और वहां विश्वभर से सभी धर्मों के श्रद्धालु दर्शन करते हैं और हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी का समान सहयोग करती है । प्रदेश में जहां हिन्दू धर्म की शक्ति पीठें एवं अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं वहीं ईसाई, सिख व अन्य धर्मों के महत्वपूर्ण स्थलों में भी सभी धर्मों के श्रद्धालु एवं पर्यटक निरन्तर आते हैं और राज्य की पुलिस उनका सहयोग करती है।

हम सभी धर्मों के श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आश्वस्त करते हैं कि सभी का हिमाचल में स्वागत है और हम सदैव आपकी सुरक्षा एवं सेवा में तत्परता से समर्पित है। साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रदेश वासियों से भी आग्रह करती है कि वह कानून को अपने हाथ में न लें और किसी भी तरह की आंशकां की परिस्थिती में स्थानीय पुलिस को सूचना दें।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top