फंदे पर लटका मिला 13 वर्षीय बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Times Of Himachal

Editor
0

भवारना पुलिस थाने के तहत आती ग्राम पंचायत साम्बा के कुहना हल्दरा में 13 वर्षीय बच्चे द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक मुनीष के परिजनों ने शक जताया कि बेटे को किसी ने फंदे से लटकाया था। उन्होंने कहा कि जब वह शाम को घर लौटे तो बेटे का शव फंदे से लटका हुआ था। उधर, पुलिस ने भी धारा 174 के तहत कार्रवाई कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है। जानकारी के अनुसार घटना 4 अप्रैल की है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से मामले में कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, घटनास्थल पर बच्चा फंदे से लटकता पाया गया था, जिसे घरवालों ने ही उतारा था।

मृतक मुनीष के पिता संतोष कुमार और माता सुमना देवी ने बताया कि मुनीष उनका इकलौता बेटा था और हाल ही में 9वीं कक्षा में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके घर बैजनाथ बीड़ के गुनेड़ में हैं और यहां वह कमरा किराए पर लेकर चरान का काम करते हैं। 4 अप्रैल को वह घर से काम पर निकले थे और बेटा घर पर अकेला था। शाम को जब घर आए तो बेटे का शव फंदे से लटका हुआ था। पिता ने बताया कि मुनीष को भांजे ने फंदे से उतारा था। परिवार का आरोप है कि बेटा स्वस्थ था और फंदा लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। पुलिस मामले की पूरी जांच करे ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।

ग्राम पंचायत साम्बा की प्रधान जिंदो देवी ने बताया कि बच्चे की मौत के बारे में पंचायत को जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन लोगों से जानकारी मिली थी कि उनका बेटा बीमार था, जिसे डाॅक्टर के पास भी ले गए थे, घटना संबंधी कोई जानकारी नहीं है।एसएचओ भवारना संजीव गौतम ने बताया कि बच्चे के शव काे पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल घटनास्थल को देखकर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top