हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा इंदौरा में आए दिन नशे की बहुत खबरें आ रही है जितना पुलिस इस पर लगाम लगाती है उतना ही कारोबार बढ़ता जा रहा है और लगातार मामले सामने आ रहे है।
आज शाम सूचना मिली है कि डमटाल नारमोटिक्स टीम ने नाके के दौरान 21.43 ग्राम चिट्टा पकड़ा है आपको बता दें कि अमन वर्मा पुत्र जीवन वर्मा गाँव भडराय तहसील इंदौरा निवासी के पास ये नशा पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त व्यक्ति खबर काफी दिनों से थी और आज ये पुलिस में जाल में फंस गया।
आपको बता दें कि इंदौरा नशे का हब बन चुका है तथा छन्नी बेली नशे का मुख्य केंद्र है।जब कांगड़ा के SP संजीव गांधी होते थे उस समय लगातार नशे की कमर SP गांधी द्वारा तोड़ी गयी थी परंतु अब फिर नशे का काला धंधा बढ़ता जा रहा है और कइयों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है आगे भी ये कई लोगों को मौत के आगोश में लेकर जाने वाला है