श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर सिरमौर ने करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत 12वीं में पढ़ रहे या 12वीं कर चुके गरीब छात्र-छात्राओं को श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर की तरफ से करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में पढ़ने पर उनकी पढ़ाई का खर्चा देगा। अब श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर अनाथआलय में रह रहे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ होस्ट में रहने व खाने का खर्चा देने का जिम्मा उठा रहा है, ताकि वे अपने पैरों पर खडे़ हो सकें। श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर द्वारा करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की पढाई का खर्चा देने के लिए अनुबंध कर रखा है।
इससे पहले भी श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर सिरमौर ने करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है। इस बार श्री बद्रिका आश्रम सह चैरिटेबल एंड सोशल वेलफेयर द्वारा ज्यादा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने का प्रावधान किया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 8219181535, 7018640749 पर संपर्क कर सकते हैं।