शिमला. हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. सूबे में अभी से सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आम आदमी पार्टी ने भी सियासी पारा बढ़ाया है. हिमाचल में बदलाव की खबरों के बीच कांग्रेसी नेताओं में हलचल बढ़ी है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस (Himachal congress) के दो बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री को दिल्ली बुलाया है. सूत्रों की मानें तो इस दौरान संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा होगी. प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ दो नाम दिए गए है. आज दिल्ली में इन दोनों नेताओं की मुलाकात कांग्रेस प्रभारी से हो सकती है।
Himachal Congress: प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष को बदलने की खबरों के बीच कहा था कि अभी डिसाइड नहीं हुआ है कि किसे स्टेट प्रेसिडेंट बना रहे हैं. हमने अपनी बात हाईकमान से रख दी है और मुकेश जी ठाकुर कौल सिंह को भी जिम्मेदारी मिलेगी।