जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी सीरीज बी का प्रश्नपत्र नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र के डिप्टी सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर गोपाल कुमार ने लीक किया था। बीते रविवार को हुई परीक्षा से 25 मिनट पहले गोपाल ने पेपर लीक किया और क्लर्क ने प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी तक पहुंचाए थे। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार और दोस्त हैं। सभी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
प्रश्नपत्र लीक होने की गुत्थी 12 घंटों के भीतर सुलझाने के बाद सोमवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत को उन्होंने कहा कि पेपर सुनियोजित ढंग से नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र से लीक किया गया था। योजना परीक्षा से चार दिन पहले बनाई थी। प्रोफेसर ने पेपर लीक किया और बाहर बैठे साथियों ने अपने फोन के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर गूगल सर्च इंजन पर चूके सवालों के जवाब एमएसएलएम कॉलेज सुंदरनगर में तैनात क्लर्क बलवंत सिंह के माध्यम से अभ्यर्थी राकेश कुमार तक पहुंचाए गए। नकल करते हुए पकड़ा गया अभ्यर्थी राकेश कुमार अभिलाषी कॉलेज में ही क्लर्क के पद पर तैनात है और प्रोफेसर गोपाल का घनिष्ठ दोस्त है। आरोप है कि दोनों ने अपनी जान-पहचान के पांच लोगों की मदद से पूरे प्रकरण को अंजाम दिया, जिसमें एमएसएलएम कॉलेज में तैनात क्लर्क भी शामिल है।