Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

बिगड़ैल कांग्रेसी और भाजपाइयों पर नकेल कसने वाला नीरज भारती फिर चर्चा में, मदद को आये आगे....

पूर्व विधायक और सीपीएस नीरज भारती ने पंडोह बस हादसे में गम्भीर रूप से घायल कंडक्टर निशांत को आर्थिक मदद भेजी है। यह वही नीरज हैं जो कभी कभी भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेता है पर अगर सच मे नीरज ऐसे हैं तो दुआ कीजिए ऐसा राक्षस,ऐसा दुष्ट आपके आस-पास जरूर जन्मा हो,जो आपकी वक़्त पर मदद करने के लिए आगे आए। 

आज वो तमाम देवी-देवता स्वरूप हमारे नेता नवरात्रों के बाद भी मौन व्रत पर बैठे हैं,जिन्हें पूज-पूज कर थकते नहीं हैं। राजनीति में नीरज कैसे हैं, यह असल सवाल तो इसका असल जवाब भी यह है कि अगर राजनीति समाज के लिए निहित है तो नीरज इसमें फिट हैं। नीरज ने सुबह उस वक़्त यह नर सेवा-नारायण सेवा समझ कर दी,जिस वक्त अगर कोई फरियादी किसी नेता के घर जाए तो अक्सर यह सुनने को मिलता है कि , " इंतजार कीजिए, साहब नहा रहे हैं। बैठिए साहब पूजा कर रहे हैं... आदि-इत्यादि। "

खैर, निशांत की वजह से बहुत चेहरों के आगे से पर्दे उठ रहे हैं। यह चेहरे हम आम लोगों पर राज करने वाले नेताओं-अफसरों के हैं। बहुत सी बातें ऐसी निकल कर सामने आ रहीं हैं, जो सियासी कालिख से लबरेज हैं।

आपको बता दें कि मंडी बस हादसे में जो कंडक्टर था उसकी टांगो , कंधे तथा गले की हड़ी टूट चुकी थी और इलाज के लिए बहुत पैसों की जरूरत थी परन्तु प्रशासन ने जब हामी नही भरी तो कई लोगो को ही आगे आना पड़ा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad