Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

HPU में घोटाले की बू ! चहेतों को भरने के लिए PHD में बढ़ा दी सीटें, बाकी विभागों के साथ सौतेला व्यवहार

 

यूं तो HPU शिमला हमेशा सुर्खियों में रहता ही है परन्तु कई बार तो अनहोनी हद कर देता है इस बार भी कुछ ऐसा हुआ कि छात्र संगठन बिफर गए। 

 एस एफ आई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में पी एच डी की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ऐसे में कुछ विभाग अपने विभाग में पी एच डी की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इसमे "पिक एंड चूज " की नीति अपना रहा है। इस सत्र की बात करे तो केमिस्ट्री विभाग में सात सीटें विज्ञापित थी परंतु डिपार्टमेंट कौंसिल के प्रस्ताव के बाद यहाँ ग्यारह सीटें बढा दी गई तथा छात्रों की एडमिशन हुई। इसके विपरीत जब दूसरे विभाग सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करते है तो उसे रद्द किया जा रहा है।

 एस एफ आई इकाई के छात्र नेता रॉकी ने कहा कि 

" यदि सीटें बढ़ी है तो सभी विभागों की बढ़ाई जाए क्योंकि एस एफ आई हमेशा से समान अवसर की पैरवी करती है, यदि एक विभाग की सीटें छात्र हित मे  बढ़ी है तो बाकी विभागों की सीटें क्यों नही बढ़ रही, जबकि डिपार्टमेंट कौंसिल इस विषय मे प्रस्ताव पेश कर रही हैं। इसके पीछे एक गहरी साज़िश नज़र आती है जिसके तहत सिर्फ अपने चहेतो के लिए सीटें बढ़ जाती हैं लेकिन आम छात्र के लिए नही। पी एच डी के विज्ञापन की नोटिफिकेशन मे साफ लिखा है कि सीटो की संख्या घट या बढ़ सकती हैं।"

एस एफ आई  ने कहा कि हमेशा से ही प्रशासन के आला अधिकारी सिर्फ अपने चहेतो के लिए विश्वविद्यालय की गरिमा को तार तार कर देते है जिसका जीता जागता सबूत गत दिनों पी एच डी मे अपने बच्चो की बिना एंट्रेंस एडमिशन कराना है। दूसरी ओर जब आम छात्र विश्वविद्यालय के नियमानुसार एडमिशन पाना चाहता है तो उस प्रस्ताव को ही निरस्त किया जाता हैं। यदि इस सत्र मे पी एच डी मे किसी भी विभाग मे सीटें न बढ़ी होती तो एस एफ आई को कोई आपति नही थी लेकिन एक विभाग मे सीटें बढ़ना और अन्य में न बढ़ना, इसका एस एफ आई विरोध करती हैं। 

एस एफ आई नेता विवेक राज ने कहा कि 

"या तो सभी विभागों की सीटें बढ़े या किसी भी विभाग की नही। जब इस सत्र मे सीटें बढ़ीं है तो अन्य विभागों में भी बढ़ाई जाए। एस एफ आई ने प्रशासन को चेताया है कि इस मामले में छात्र हितैषी निर्णय ले अन्यथा एस एफ आई वंचित छात्रों को लेकर कोर्ट का दरवाज़ा खट खटायेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।"

आपको बता दें कि HPU प्रशासन हमेशा से विवादों में रहा है और अब नया विवाद सामने आया है अब देखना ये होगा कि नए कार्यवाहक कुलपति क्या निर्णय लेते हैं क्योंकि आज छात्र संगठन उनसे मिलने गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad