सरकार के जनमंच के कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के गांव सुखार में किया गया इस दौरान अलग अलग विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने स्टाल लगा कर सरकार द्वारा चलाई जा रहा योजनाओं की जानकारी दी । इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया व जनता की समस्याएं सुनी।
गांव तलाड़ा निवासी दीना नाथ सुखार निवासी सुरजीत सिंह के साथ कई अन्य परिवारों से आई महिलाओं ने मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई की वे पौंग बांध विस्थापित है व करोना काल में राजस्थान के कुछ जमीन माफिया ने उनकी जमीन किसी अन्य को बेच दी जब उन्हें पता चला तो उन्होने राजस्थान सरकार के आगे गुहार लगाई कि उनकी जमीनें उन्हें बापिस की जाएं व जमीन माफिया पर कार्यवाही की जाए लेकिन राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी व उनको बेइज्जत भी किया । उन्होंने कहा कि एक तरफ विस्थापन का दर्द तो दूसरी ओर जो जमीन मिली उसे माफिया ने अपने कब्जे में कर लिया । उन्होंने वन मंत्री को कहा कि हम पिछले कई दिनों से आपसे भी फरियाद कर चुके है लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ ।
वहीं वन मंत्री राकेश पठानियां ने पौंग विस्थापित मामले पर विस्थापितो को हक न मिलने का ठिकरा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर फोडा़ है उन्होंने कहा कि जान बुझ कर वहाँ पर हिमाचल के लोगो से गुंडागर्दी की जा रही है हमारे लोगो को वहां पर ह्रास किया जा रहा है इस मामले पर कमेटी बनाई गयी है जो इस मामले पर खुद नजर रखेगी।
आपको ये भी बता दें कि एक हाई पावर कमेटी 1996-1997 में बनाई गई थी जो 25 सालों में सिर्फ कुछ ही मीटिंगे कर पाई है औऱ अभी तक विस्थापितों को हक़ नही मिल पाया है।