हिमाचल के एक गाँव ने पेश की मिसाल! लोगो ने सडक निर्माण के लिए दान की भूमि

Editor
0

आशीष शर्मा (जसवां परागपुर)

आज नलसुहा में लोगो ने जनहित में  जमीन दान कर एक अनूठी पहल पेश की है । आज नलसुहा वासियों ने नलसुहा पंचायत क्षेत्र में उद्योग एबं परिवहन मंत्री श्री विक्रम सिंह जी के प्रवास के दौरान लोंगो ने सड़क निर्माण,महिला भवन निर्माण की मांग रखी थी ।।

 विक्रम सिंह जी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि एक कदम आप चलो दस कदम सरकार चलेगी। आप भूमी दान करो निर्माण सरकार करेगी।  आज उपतहसील प्रागपुर शकुंतला देवी पत्नी स्व.श्री वीर सिंह ने महिला मंडल के लिए भूमी दान की। साथ ही सड़क निर्माण के लिए शबलदेव सिंह , विपिन कुमार  हरिसिंह  संजीव कुमार उधम सिंह   हरिसिंह  दिलवान सिंह वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 5 दीपक कुमार प्रांती देवी  शकुंतला देवी  ने अपनी बहुमूल्य भूमी निःशुल्क दान की है  ।। इस अवसर पर पूर्व बी डीसी चैयरमेन रहे कमलेश शर्मा ने मुफ्त में कागजात सम्बधी कार्य की सेबा प्रदान की ।। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शुभ कुमार शर्मा रक्कड़ उपस्थित रहे ।।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top