हिमाचल में इन पदों की भर्ती के लिए खत्म हुई 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया, अधिसूचना जारी....

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में क्लास-3 पदों की भर्ती के लिए होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है। अब लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्क और स्किल टेस्ट के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन होगा। वहीं, लिखित परीक्षा भी अब 85 की बजाय 100 अंकों की होगी। बुधवार को सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।वहीं, जो भर्तियां 17 अप्रैल 2017 के भर्ती नियमों के मुताबिक अधिसूचित हो चुकी हैं और अभी लिखित परीक्षा नहीं हुई है उन्हें दोबारा विज्ञापित किया जाएगा। हालांकि, जिन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है, उन्हें भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में दर्शाई गई चयन प्रक्रिया और भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार भरा जाएगा। भर्तियों की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top