हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालक वर्ग को नया वेतनमान मिलने से नाखुश है। उनका कहना है कि जहां नया वेतन वृद्धि होकर मिलना चाहिए था वहां नया वेतनमान कम करके दिया जा रहा है। इससे परिचालक वर्ग प्रबंधन के इस फैसले से नाखुश है। परिचालक वर्ग का कहना है कि पहले हमें 2400 ग्रेड-पे दिया जाता था, जो अब नए वेतनमान में इसको बढ़ाये जाने की उम्मीद थी। परन्तु इसको बढ़ाने की बजाय कम करके अब 1900 ग्रेड-पे कर दिया गया है,जो कि परिचालक वर्ग के साथ अन्याय है। परिचालकों का कहना है कि वे थर्ड क्लास में आते हैं, तो हमें फोर्थ क्लास का वेतन क्यों दिया जा रहा है। जबकि थर्ड क्लास का स्केल 10300+3200 है। यह कैसा नया पे स्केल है, जिसे बढ़ाने के बजाय कम कर के दिया जा रहा है। इससे पहले परिचालक वर्ग और लिपिक वर्ग का वेतन सम्मान था। अभी हमारी सरकार व मुख्य प्रबंधक से हमारी मांग है कि परिचालक वर्ग को पहले की भांति लिपिक वर्ग के समान वेतन दिया जाए जो पहले भी दिया जाता था। परिचालक वर्ग ने एक-दो दिनों में इस गलती को ठीक करने की मांग की है। अगर इस गलती को ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी है।