HRTC की बसों में महिलाओं का लगेगा आधा किराया, मिनिमम किराया भी किया 7 रुपये से 5 रुपए

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा लगेगा। यह फैसला गुरुवार से लागू कर दिया गया है। सीएम जय राम ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के दौरान इस सेवा को लागू करने की घोषणा की। पहले महिलाओं के लिए बस किराए में 25 प्रतिशत की छूट थी, लेकिन अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत छूट शुरू की गई है। गुरुवार को धर्मशाला बस स्टैंड और धर्मशाला कॉलेज के सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने बस स्टैंड धर्मशाला से धर्मशाला कॉलेज के सभागार तक एचआरटीसी की नई बस में सफर किया. उनके साथ परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित विधायक थे. सीएम ने बस का किराया भी चुकाया. जिस बस में सीएम और मंत्री सवार हुए, उसकी ड्राईविंग सीट हिमाचल की पहली महिला बस चालक सीमा ठाकुर थी.

गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर एचआरटीसी बसों में महिलाओं से केवल 50 फीसदी किराया लेने की घोषणा की थी. तब से अब तक फैसला लागू नहीं हुआ था. लेकिन अब फैसला लागू हो गया. वहीं, ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम के तहत सभी जिला मुख्यालयों और बस स्टैंडों पर गुरुवार को ही कार्यक्रम हुए. कुल्लू, मंडी, ऊना समेत तमाम जिलों में मंत्री और भाजपा नेताओं ने योजना का आगाज किया।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच एचआरटीसी के बस मिनिमम किराये में कटौती की गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में यह ऐलान किया है. धर्मशाला में गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि अब प्रदेश में एचआरटीसी बसों में मिनिमम किराया 5 रुपये रहेगा. इससे पहले, यह 7 रुपये था. सीएम ने कहा कि लगातार उठती मांग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top