हिमाचल! पेट दर्द से कराह रही 60 साल की बुजुर्ग को महिला डॉक्टर ने जड़ दिए 3 थप्पड़

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार करवाने आई एक बुजुर्ग महिला को डयूटी पर तैनात महिला चिकित्सक द्वारा एक बाद एक थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है. इससे पहले कि मरीज महिला और साथ आए परिजन कुछ समझ पाते चिकित्सक ने मरीज को एक के बाद एक तीन थप्पड़ मार दिए।

घटना से अचंभित परिजन पेट दर्द से कराह रही मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए, जहां महिला का उपचार जारी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न होने पर इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प यानी 1100 नंबर पर भेजी गई है. इस महिला के साथ यह घटना घटी है. उसका नाम बिमला देवी (60) है, जोकि सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जड़ोल के ताली गांव की निवासी है. बिमला देवी ने बताया कि वो दर्द से कराह रही थी और डाक्टर ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

बुजुर्ग महिला के बेटे मनोज कुमार ने बताया 13 साल पहले उनकी माता का ऑपरेशन इसी अस्पताल में हुआ था. डॉक्टर ने पुराना सारा रिकार्ड लाने को कहा, लेकिन मौके पर वो मौजूद नहीं था. इसके उपरांत अचानक से महिला डाक्टर द्वारा उनकी माता को एक के बाद एक तीन थप्पड़ मार दिए. जब महिला डॉक्टर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरीज को क्यों मारा तो डाक्टर ने जबाव दिया कि वे मरीज को शांत करने के लिए ऐसा कर रही है. इसके बाद ये अपने मरीज को मेडिकल कालेज नेरचौक ले आए और 1100 नंबर पर इसकी शिकायत कर दी।

सिविल अस्पताल सुंदरनगर के प्रभारी एवं एसएमओ डा. चमन सिंह ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उन्हें 1100 नंबर के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है. इस संदर्भ में निष्पक्ष जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा और मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top