हिमाचल प्रदेश में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन सियासी सरगर्मी अभी से बढ़ने लगी है. किन्नौर से लेकर ऊना तक सियासी तपिश बढ़ी है. आम आदमी पार्टी जहां सक्रिय हुई है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस भी पीछे नहीं है।
इसी कड़ी में भाजपा की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हमीरपुर में चल रही है. दो की यह बैठक हमीरपुर में सर्किट हाउस में हो रही है. यहां पर पार्टी के झंडे और बैनर लगे हैं. लेकिन एक बैनर की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी दबी जुबान में चर्चा है. दरअसल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की एक फोटो ने लोगों का ध्यान खींचा है. हुआ यूं कि बैनर पर फोटो तो पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल है, लेकिन लेकिन चेहरा जेपी नड्डा का था. क्यों जेपी नड्डा के मुकाबले प्रेम कुमार धूमल की सेहत कम है और तस्वीर देखकर ही पता चल रहा है कि बैनर के साथ छेड़छाड़ हुई है. परिधिगृह में लगे कटआउट में जेपी नड्डा का शरीर कमजोर दिखाया गया है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस पर महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया था, जोकि 17 मई तक चला है. इसमें 7,818 बूथों पर बीजेपी के सांसद, नेता और 2017 में चुनाव लड़े विधायकों अहम हिस्सेदारी निभाई है तथा त्रिदेव के घर के ऊपर नेम प्लेट लगाने का कार्य भी किया, इसके बाद प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया गया है।