Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

स्ट्राइक पर बैठे जिला परिषद कैडर संघ विकास खण्ड देहरा के कर्मचारी, आखिर क्यों हर वर्ग को करनी पड़ रही हड़ताल

आशीष शर्मा (देहरा)

हिमाचल सरकार साख पर आए दिन कोई ना कोई दाग लगता ही जा रहा है चाहे  अग्निवीर ,हिमाचल परिवहन के कर्मचारी , ओपीएस को लेकर धरना प्रदर्शन हो अब नया मामला कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक पर चले जाना है ।। जिसमे  जिला परिषद कैडर  कर्मचारियों के पंचायती राज में विलय को लेकर अपनी मांगों को लेकर जिला परिषद कैडर संघ देहरा की इकाई संघ के अध्यक्ष अजय डोगरा सहायक अभियंता के साथ देहरा ब्लाक कार्यालय में अनिश्चितत कालीन पेन डाउन हड़ताल पर बैठे हुए है । जिला परिषद कैडर संघ देहरा की इकाई संघ के अध्यक्ष अजय डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया  कि  विभागीय कर्मचारी न होने के कारण जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारी पँचायत सचिव तकनीकी सहायक सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता  शामिल है जोकि लगभग 22 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे है ।

यह अधिकारी अभी वरिष्ठता सूची और पदोन्नति सूची से वंचित है ।। ओर ना ही इन्हें छठे वित्त आयोग के लाभ दिए जा रहे है । जिला परिषद कैडर संघ को यह भी रोष है कि कुछ कर्मचारी जो  वाटर शेड परियोजना के अंर्तगत   में थे उनको ग्रामीण विकास विभाग में बिना किसी आपत्ति के विलय कर दिया गया तो इन जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के लिए आपत्ति क्यो यह स्वयं में दुःख और खेद का विषय है। इस  पर ग्राम पंचायत प्रधान गाहलिया ,वनखंडी , पीहड़ व उपप्रधान घेड़ ने कर्मचारियों का समर्थन किया है । जिला परिषद  कैडर संघ सरकार के ध्यान में यह बात भी लाना चाहता है कि सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर देते है जिसका  उदाहरण कोविड्ड महामारी के दौरान देखा जा सकता है जब सभी बिकास खंडों में मिलकर एकजुट होकर अपने परिवार की परवाह किये बिना काम किया फिर सरकार का यह कह देना कि यह कर्मचारी सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नही आते है जिससे कि कर्मचारियों का मनोबल टूट चुका है 

इन विसंगतियों के कारण जिला परिषद कैडर संघ में आक्रोश है इसलिए संघ ने अनिश्चितकालीन  पेन डाउन हड़ताल का मार्ग अपनाया है जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी सरकार व विभाग की होगी

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad