फतेहपुर के हौरी देवी से उमेश्वर राणा नें की एचएएस की परीक्षा पास, हासिल किया डीएसपी रैंक

Editor
0

Rupansh Rana ✍️✍️

जिला कांगड़ा के उपमंडल के तहत ग्रांम पंचयात बगडोली हौरी देवी के गांव मौखर के युवा उमेश्वर राणा नें एच ए एस परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। बता दें उमेश्वर राणा इससे पहले भारतीय जल सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर 12 वर्ष सेवाएं देने उपरांत बीते वर्ष ही सेवानिवृत हुए थे। इसके साथ ही जिंदगी में आगे बढ़ते हुए  उन्होंने HAS का टैस्ट दिया था जिसमें उन्होंने प्रथम प्रयास से ही टेस्ट पास कर डीएसपी रैंक हासिल कर क्षेत्र के साथ साथ अपने माता पिता का नाम ऊंचा किया है बताते चलें कि उमेश्वर राणा के पिता ओंकार राणा ने भी भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं इसके साथ ही उमेश्वर राणा के बड़े भाई योजेश्वर राणा भी मौजूदा समय में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर सेवार्थ हैं। इसी परिवार से उमेश्वर राणा के दादा लायंस नायक अमर सिंह सेना की 10 डोगरा बटालियन में कार्यरत थे जिन्होंने 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में अपनें शौर्य को दिखाते हुए पकिस्तनानी बंकर तो निस्तानबूत करनें बाद सर्वोच्च बलिदान दिया था। वहीं उमेश्वर राणा नें एचएएस की परीक्षा में सफल होनें का श्रय पिता ओंकार राणा,माता रीना रानी,भाई योजेश्वर,व पत्नी शिल्पा को दिया है उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों नें उन्हें हर राह पर हर कदम पर उनका साथ दिया है।जिसके चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं क्षेत्र वासियों के लिए उमेश्वर राणा के एचएएस की परीक्षा पास कर डीएसपी रैंक हासिल करने पर गर्व महसूस कर उन्हें बधाई दी जा रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top