Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

40 कंपनियां कुल्लू के ढालपुर में 5943 युवाओं की करेंगी भर्ती, 10500 से 47000 रहेगा मासिक वेतन

कुल्लू केे ढालपुर मैदान में 24 जून को राज्य स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जॉब फेयर में प्रदेश तथा बाहरी राज्यों से 40 कंपनियां पढ़े-लिखे 5943 युवाओं की भर्ती करेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि जॉब फेयर का विधिवत शुभारंभ प्रातः 11 बजे विधायक सुरेन्द्र शौरी करेंगे जबकि श्रम आयुक्त आशीष सिंघमार इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

मनोरमा ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित किये गये इस जॉब फेयर में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के मूल दस्तावेज तथा सभी दस्तावेजों की छाया प्रतियांे के अलावा आधार कार्ड की प्रति व तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्र लाने होंगे। एक से अधिक कंपनी में बायोडाटा देने के लिये प्रमाण पत्रों की एक से अधिक छायाप्रतियां साथ लानी होंगी।

उन्होंने कहा कि कंपनियों में न्यूनतम मासिक वेतन 10500 रुपये से लेकर 47000 रुपये तक ऑफर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश व जिला के पढ़े-लिखे युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार के इस अवसर का समुचित लाभ उठाने को आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कंपनियां अपनी आवश्यकतानुसार 5वीं पास से लेकर उच्चतर शिक्षा व डिप्लोमा धारकों की भर्ती करेंगी।

जॉब फेयर में 18 से 45 साल आयु के युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियां पाचवीं पास से लेकर आईटीआई, बी.टैक, एम.टैक, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.बी.ए., एम.बी.ए. कैमिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, टैक्सटाईल इंजीनियरिंग व अन्य डिग्री अथवा डिप्लोमाधारकों की भर्तियां करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad