धर्मशाला कॉलेज में एडमिशन के लिए Online आवेदन 11 जुलाई से शुरू,BCA ,BBA के लिए ऑफलाइन आवेदन

Editor
0

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के महाविद्यालयों में 11 जुलाई से दाखिले शुरू हो रहे हैं इसी कड़ी में 5 जुलाई से कॉलेज खुल गए हैं। राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला में 11 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं बीसीए और बीबीए में एडमिशन ऑफलाइन रहेगी, जिसके लिए जल्द ही प्रोस्पैक्टस मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पीजी में प्रवेश के लिए भी एडमिशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. राजेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने संबंधित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र धर्मशाला महाविद्यालय की वैबसाइट देख सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top