हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सांसद रहे डॉ राजन सुशांत पिछले कई दिनों से फोर्टिस अस्पताल नोएडा में एडमिट हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि डॉ राजन सुशांत को फेफड़ों की समस्या के चलते फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। डॉ राजन सुशांत के बेटे धैर्य सुशांत ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक हैंडल से दी है तो वही डॉक्टरों के हवाले से यह पता चला है कि राजन सुशांत जल्द स्वस्थ होंगे तथा रिकबरी कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले 1 साल से राजन सुशांत ने फतेहपुर में धरना जारी रखा हुआ है परन्तु कुछ दिन पहले खबरें आई कि डॉ राजन सुशांत धरने में उपस्थित नहीं है लेकिन अब यह सामने आया है कि डॉ राजन सुशांत सुशांत नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं तथा अपना उपचार करवा रहे हैं।