अनिल शर्मा( राजा का तालाब)
जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते तलाडा स्थान पर चाकू से एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस को बयान दिए हैं कि " मैं तलाड़ा नामक स्थान पर मछली तथा अंडे फ्राई की दुकान करता हूं। पिछले कल दिनांक 7 जून 2022 की शाम को समय करीब 9:30 बजे मिंटू, रघु, ओंकार उर्फ सोनी, प्रताप नामक 4 लोग मेरी दुकान पर आए और अंडे फ्राई करने के लिए कहा। मैंने उनको अंडे फ्राई करके दिए और वह अपने साथ लाई शराब को वहां पर पीने लगे। उसी समय कुलबीर सिंह उर्फ फौजी पुत्र प्रेम सिंह गांव धनेटी चरौडायां तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा वहां पर आया और ओंकार सिंह उर्फ सोनी को गालियां देने लगा। इस पर उनकी बहस बाजी हो गई और कुलवीर सिंह उर्फ फौजी ने अपनी जेब से एक छुरा निकाला और ओंकार सिंह उर्फ सोनी के पेट में घुसा दिया जिससे ओंकार सिंह उर्फ सोनी जमीन पर गिर पड़ा और उसके शरीर से खून बहने लगा। कुलदीप सिंह उर्फ फौजी वहां से भाग गया सभी ने मिलकर ओंकार सिंह उर्फ सोनी को सूर्य अस्पताल राजा का तालाब पहुंचाया जहां पर कुछ देरी के बाद उसकी मृत्यु हो गई"
आपको बता दें कि पुलिस थाना नूरपुर में मुकदमा नंबर 209/22 दिनांक 08/07/2022 धारा 302 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है।