प्रेस क्लब जसवां परागपुर की कार्यकारिणी गठित, रक्षपाल शर्मा बने अध्यक्ष

Editor
0

आशीष शर्मा

प्रदेश के सबसे बडे ब्लॉक खन्ड परागपुर के अन्तर्गत जसवां: परागपुर की रविवार को लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस परागपुर मे प्रैस कल्ब की नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमे जसवां परागपुर भर के तमाम पत्रकारो ने खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं इस दौरान कार्यकारिणी मनोनीत करने से पहले अभी हाल ही मे स्वर्ग सिधार गये  रक्कड के वरिष्ठ पत्रकार ओपी डोगरा व परागपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा को विनम्र पूर्वक श्रदांजलि अर्पित की गई। वही इस कार्यकारणी मे गरली के वरिष्ठ पत्रकार रक्षपाल शर्मा को लगातार दुसरी बार सर्वसम्मति से जसवां-परागपुर का प्रैस कल्ब अध्यक्ष चुना गया।जबकि रविन्द्र बनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष अरविंद महासचिव सुरजीत धीमान व प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष विनायक ठाकुर ,सह कोषाध्यक्ष जतिन व आशीष शर्मा प्रैस सचिव शशि राणा सचिव प्रवेश शर्मा ,अविनाश सेठी मुख्य सलाहकार अमित वालिया, कार्यलय प्रमुख राजकपूर व कमलजीत सिंह ,महासचिव सुरजीत धीमान,प्रवीण शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य शुभम शर्मा मनोज शर्मा,रोहित धीमान,आशीष शर्मा सुशील कुमार, हरभजन सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह,रोहित व बिक्रम ठाकुर मनोनीत हुए है ।

तमाम पत्रकारो को पंजाब की तर्ज पर यलो कार्ड बनाने की उठी मांग।

तदोपरान्त प्रेस वार्ता करते हुए अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा ने कहा कि प्रेस बंधुओ की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को अवगत करवाया जाएगा साथ ही पंजाब की तर्ज पर सभी पत्रकारों को यलो कार्ड को दिए जाए वही इस दौरान पत्रकारो को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया ।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top