शिमला में शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Editor
0

हिमाचल प्रदेश पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर सदर थाना शिमला में तैनात है और एक क्रिमिनल केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के तौर पर इसने इस रिश्वत की मांग की थी। यह कार्रवाई को स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंजाम दिया है।

सबसे बड़ी बात यह है कि विजिलेंस की टीम ने थाना में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह मामला दोपहर दो से अढ़ाई बजे के बीच का बताया जा रहा है। आरोपी सब इंस्पेक्टर मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी।आरोपी शिकायतकर्ता महिला के भाई को आपराधिक मामले से बचाने की एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी द्वारा गिरफ्तारी को भी टाला जा रहा था। जिसके चलते स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर पुलिस थाना के आइओ रूम में दबिश दी और पुलिस अधिकारी को काबू किया।

इस कार्रवाई के बाद अब विजिलेंस आरोपी सब इंस्पेक्टर की चल व अचल संपत्ति के अलावा बैंक खातों को भी खंगाल सकती है। मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाले आरोपी 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी को 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top