हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी जताई है. मंडी में न्यूज18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कौल सिंह ठाकुर ने इस तरफ अपना ईशारा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर मंडी जिला को ही मुख्यमंत्री पद की सौगात मिल सकती है और यहां के लोगों की भी यही आस है. उन्होंने कहा कि वो इस वक्त कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और सरकार व संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके भाजपा में जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए कहा कि वे जिस पार्टी में हैं, उसी पार्टी में रहते हुए अपने प्राण छोड़ेंगे. वहीं, बेटी चंपा ठाकुर के भाजपा में जाने की अटकलों पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी करवा दी है और वो राजनीति में पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. राजनैतिक भविष्य के निर्णय लेने के लिए वो पूरी तरह से सक्षम है।
अनिल शर्मा पर क्या बोले कौल सिंह अनिल शर्मा को लेकर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा अभी हवा का रूख देख हैं और आने वाले समय में जो उन्हें उचित लगेगा, वो वही निर्णय लेंगे. वे अनिल शर्मा को इस संदर्भ में कोई सलाह नहीं देना चाहते. पिछली बार अंतिम चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले कौल सिंह ठाकुर इस बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं और अब उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन के सन्यास का फैसल द्रंग क्षेत्र की जनता पर छोड़ दिया है. अपने करीबी पूर्ण चंद ठाकुर को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्ण चंद ठाकुर के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं और उनके कुछ लोग लगातार उनके संपर्क में भी हैं।
क्यों कांग्रेस छोड़ रहे हैं बड़े नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसकी वजह से नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. आनंद शर्मा के साथ भी यही हुआ. राजीव शुक्ला के खास संगठन महासचिव ने आनंद शर्मा को बैठकों में बुलाना उचित नहीं समझा और इसी बात से खफा होकर उन्होंने चुनावों को लेकर बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी विधायक जवाहर ठाकुर को विकास के मामले पर ब्लाक अध्यक्ष और महासचिव से खुली बहस करने की चुनौती दी और जयराम ठाकुर को उनसे खुल बहस की चुनौती के लिए निमंत्रण दिया।