हिमाचल में 900 लोगों से 25 करोड़ की ठगी, बिटकॉइन के नाम पर घोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

Editor
0

बिटकाइन का फर्जी साफ्टवेयर बनाकर लोगों से की गई ठगी के मामले में अब आरोपितों की संपत्ति जांच का मामला ईडी यानी प्रर्वतन निदेशालय को भेजा जाएगा।

इस मामले में करीब 900 लोगों के ठगने की सूचना है। मंडी जिले के बल्ह हलके के कुछ लोग भी ठगी का शिकार हुए हैं। आरोपितों ने करीब 25 करोड़ रुपये लगवाए थे। पुलिस ने आरोपितों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। बल्ह थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित चंडीगढ़ निवासी अशविंद, वीरेंद्र व हमीरपुर के संजीव कुमार, सुशील और राजीव के बैंक खातों को सीज कर दिया था। इनके खातों से 20 लाख रुपये बरामद हुए थे। इन्हें शिकायतकर्ता को दिया गया था।

अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी संख्या में पैसा होने के चलते इस मामले को ईडी को सौंपने की तैयारी कर ली है। इसके लिए चारों आरोपितों की संपत्ति की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि अगर फर्जी साफ्टवेयर के जरिए इतना पैसा इकट्ठा किया गया है तो इसे कहां लगाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि जब लोगों को उनके पैसे नहीं मिल रहे थे, तो आरोपितों ने बिटकाइन की साइट के हैंग होने का हवाला दिया था, ताकि लोग इसमें पैसा लगाना जारी रखें।

लगभग तीन से चार महीने इसी तरह से निकाले गए। इसके बाद भी जब लोगों को पैसा नहीं मिला तो आरोपित के मोबाइल फोन नंबर भी बंद हो गए। इसके बाद बल्ह थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस मामले को ईडी को देने की तैयारी कर रही है।

शातिरों ने पंजाब और मुंबई में बिटकाइन का नकली साफ्टवेयर तैयार करवाया था। इसके बनने के बाद इन्होंने अपने चेन सिस्टम बिजनेस को आगे बढ़ाया और लोगों से पैसे ठगना शुरू कर दिए। कई लोगों के इसमें पांच से 10 लाख रुपये तक फंसे हैैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top