OPS आंदोलनकारियों को रोकने के लिए शिमला के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात,प्रदर्शनकारी हुए उग्र

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज प्रदेशभर से कर्मचारी शिमला में विधानसभा का घेराव करने पहुंच रहे हैं। कर्मचारियों को पुलिस ने आईएसबीटी क्रॉसिंग के पास रोक दिया है। अब ये बालूगंज होते हुए चौड़ा मैदान पहुंचेंगे। अभी शहर में यातायात सामान्य है।वहीं पुरानी पेंशन स्कीम पर सदन के भीतर और बाहर जयराम सरकार घिर गई है। सदन के अंदर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सत्तापक्ष ने भी एनपीएस कौन लाई के नारे लगाकर विपक्ष पर पलटवार किया। सदन में विपक्ष वेल में चला गया और सारा काम रोककर ओपीएस बहाली पर चर्चा मांगी।

कांग्रेस  विधायक आशा कुमारी ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले कहा कि स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है इस पर चर्चा शुरू करवाई जाए। स्पीकर के हस्तक्षेप के बाद विपक्ष वेल में लौटा। स्पीकर ने स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए कहा कि- प्रश्नकाल होने दीजिए, उसके बाद ही व्यवस्था के प्रश्न के तहत इस मुद्दे को उठाया जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top