आशीष शर्मा/ ज्वालामुखी :
आम आदमी पार्टी के नेता व ज्वालामुखी से समाजसेवी होशियार सिंह भारती ने शगुन योजना चलाई है। जिसमें वह जरूरत मंद परिवारों की बेटियों की शादी में एक सम्मानजनक शगुन देते हैं। आज होशियार सिंह ने डॉटर्स डे के उपलक्ष्य पर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके में जाकर जरूरत मंद तीन परिवारों की बेटियों में शगुन दिया। सोमवार को भी तीन परिवारों की बेटियों को शगुन देना है। भारती ने कहा कि वह जब से वह सामाजिक जीवन हैं तभी से वह जरूरत मंद परिवारों की मदद करते रहे हैं। होशियार सिंह ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से रहे हैं। उन्होंने बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दी हैं व सैंकड़ों जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए सहयोग करते रहे हैं। अब भी लगभग 200 बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उन्होंने उठाया है। होशियार सिंह ने कहा कि वह राजनीतिक जीवन में सिर्फ अरविंद केजरीवाल की नीतियों की बजह से आए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को वह हिमाचल प्रदेश में स्थापित करना चाहते हैं। होशियार सिंह ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी उनपर विश्वास जताती है तो वह उसपर खरा उतरेंगे व ज्वालामुखी विधानसभा सीट जीतकर अरविंद केजरीवाल की झोली में डालेंगे। होशियार सिंह ने कहा कि दो हफ्ते में उन्होंने 1350 लोगों को पार्टी जॉइन करवाई है। उन्होंने कहा कि इसी हफ्ते वह एक हजार लोगों को पार्टी जॉइन करवाने जा रहे हैं। यह सभी हिमाचल प्रदेश में एक मौका केजरीवाल को देना चाहते हैं।