हिमाचल में नौकरियों का पिटारा खुला है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा विभिन्न विभागों में 1,728 पद भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 30 सितंबर से 29 अक्तूबर तक इनके लिए आवेदन मांगे हैं। 30 सितंबर से 29 अक्तूबर के बीच अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटफिकेशन खबर के अंत अपलोड कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी के 467 और एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोशन लि. में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट अकाऊंटस पोस्ट कोड 1072 के 42 पद, हैल्थ एंड फैमिली वैल्फेयर में ऑप्रेशन थिएटर असिस्टैंट पोस्ट कोड 1073 के 162 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापक पोस्ट कोड 1075 के 467 पद भरे जाएंगे। विद्युत विभाग धर्मशाला में जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड 1078 के 78 पद भरे जाएंगे।
पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है -
टैक्नीकल एजुकेशन वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सुंदरनगर में असिस्टैंट लाइब्रेरियन पॉलटैक्नीक पोस्ट कोड-1040 के 9 पद, इंस्ट्रक्टर पंप ऑप्रेटर पोस्ट कोड 1041 के 2 पद भरे जाएंगे।
कोड 1015 के 2 पद, लैबोरेटरी टैक्नीशियन पोस्ट कोड-1016 के 2 पद, लैबोरेटरी असिस्टैंट पोस्ट
कोड-1017 के 6 पद, इंस्ट्रक्टर कारपेंटर पोस्ट
कोड-1038 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर कम्प्यूटर लैब पोस्ट
कोड- 1039 के 15 पद, इंस्ट्रक्टर पोस्ट
इंस्ट्रक्टर बेसिक कोस्मैटोलॉजी पोस्ट कोड- 1042 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर डेस्कटॉप पब्लिशिंग पोस्ट कोड- 1044 का एक पद, इंस्ट्रक्टर ड्रैस मेकिंग पोस्ट कोड 1045 का एक पद, इंस्ट्रक्टर फैशन डिजाइन टैक्नोलॉजी पोस्ट कोड 1046 के 4 पद, इंस्ट्रक्टर फूड एंड बैवरेज सर्विस असिस्टैंट पोस्ट कोड 1047 का एक पद, इंस्ट्रक्टर डिजिटल फोटोग्राफर पोस्ट कोड 1048 का एक पद भरे जाने हैं।
इंस्ट्रक्टर स्टैनोग्राफी सैक्रेटेरियल असिस्टैंट इंगलिश पोस्ट कोड-1050 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर सरफेस ओरनामैंट तकनीक पोस्ट कोड 1051 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर इलैक्ट्रीशियन पोस्ट कोड 1052 के 34 पद, इंस्ट्रक्टर इलैक्ट्रानिक मैकेनिक पोस्ट कोड-1053 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर फिटर पोस्ट कोड-1054 के 14 पद, इंस्ट्रक्टर इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी पोस्ट कोड 1055 का एक पद, इंस्ट्रक्टर इंस्ट्रूमैंट मैकेनिक पोस्ट कोड-1056 का एक पद, इंस्ट्रक्टर मैकेनिस्ट पोस्ट कोड 1057 का एक पद, इंस्ट्रक्टर रैफरीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग तकनीक पोस्ट कोड 1058 के 2 पद भरने हैं।
इंस्ट्रक्टर मैकेनिक मोटर व्हीकल पोस्ट कोड 1059 के 12 पद, इंस्ट्रक्टर सोलर टैक्नीशियन इलैक्ट्रीकल पोस्ट कोड-1060 के 5 पद, इंस्ट्रक्टर सर्वेयर पोस्ट कोड-1061 के 3 पद, इंस्ट्रक्टर टर्नर पोस्ट कोड-1062 के 6 पद, होस्टल सुपरीटेंडेंट पोस्ट कोड- 1063 का एक पद, कम्प्यूटर असिस्टैंट पॉलीटेक्नीक पोस्ट कोड 1064 के 2 पद, वर्कशाप इंस्ट्रक्टर फिटिंग पोस्ट कोड 1065 का एक पद और वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सीट मैटल पोस्ट कोड 1066 का एक पद भरा जाना है।