हिमाचल में बेरोजगारी! एक पद के लिए 22,000 तो 88 पदों के लिए एक लाख के करीब आवेदन

Editor
0

हिमाचल में इसी साल चुनाव होने हैं और चुनाव के मद्देनजर तमाम दल रोजगार देने की बात कर रहे हैं। बीते 5 साल में जयराम ठाकुर ने कितना रोजगार दिया, इस बात का अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं कि महज एक पद के लिए 22000 से ज्यादा बेरोजगारों ने तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में आवेदन किया है। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि जब जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन तय की गई, तब ये बेरोजगारों की फौज एक पद के लिए आगे आई है। 

इतना ही नहीं आगे और सुनिए, सचिवालय में कलर्क के 88 पदों के लिए एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि 92000 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। जो अब लिखित परीक्षा देंगे।

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में एक पद के लिए 22 हजार से ज्यादा बेरोजगारों ने आवेदन किया है। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पद को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग 9 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। 

सचिवालय में क्लर्क के 88 पदों के लिए 1,08,221 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पद को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग 9 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। क्लर्क के पदों के लिए रिकॉर्ड आवेदनों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों के अलावा उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। क्लर्क की परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश में 396 केंद्र बनाए हैं। अभ्यर्थी 18 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लिखित परीक्षा देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top