हाय री हिमाचल की बेरोजगारी! एक पद के लिए 11,000 युवा देंगे परीक्षा , होंगे 43 परीक्षा केंद्र

Editor
0

हिमाचल में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बन रही है। लेकिन क्या ये मुद्दा चुनावी साल में अहम मुद्दा बनकर उभर पाएगा। फिलहाल तो ऐसा नहीं लग रहा है। अब इस खबर के बाद कई लोग कहेंगे कि बेरोजगारी है कोई नहीं रोक सकता क्योंकि जनसंख्या ही बहुत बढ़ रही है कई लोग सरकार को दोष देंगे। तो हम तो बस इतना कहेंगे कि जब चुनाव होते हैं तो बड़े-बड़े रोजगार देने के वादे जब सरकार करती है तो सवाल सरकार से पूछे जाएंगे।खबर ये है कि आज हिमाचल प्रदेश में एक पद के लिए हजारों उम्मीदवार परीक्षा देने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का एक पद खाली था। 

आवेदन मांगे गए और आवेदन करने वालों की संख्या हजारों में पहुंच गई। आज यानी कि रविवार को इस पद के लिए परीक्षा होनी है और इस एक पद के लिए तकरीबन 11,000 युवाओं रोल नबंर भेजे जा चुके हैं। 48 केंद्र बनाए गए हैं जबकि पद सिर्फ एक है।

गौर रहे कि इस पद के लिए 22 हजार से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किया था। 11 हजार के लगभग आवेदकों ने अब तक फीस जमा नहीं करवाई है। एक मौका मिलने के बाद बहुत कम अभ्यर्थियों ने फीस जमा करवाई है।  प्रदेश भर में जो 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां 12 हजार कैंडिडेट्स के बैठने की क्षमता है। विभिन्न विभागों के लिए अगस्त महीने में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 198 पदों को भरने की नोटिफिकेशन निकाली थी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं और कंप्यूटर डिप्लोमा रखी गई थी

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती का विज्ञापन अलग से निकाला गया। ऐसा करने की वजह शैक्षणिक योग्यता बताई गई थी। तकनीकी विश्वविद्याल के एक पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन और कंप्यूटर डिप्लोमा तय की गई थी। इसलिए इस एक पद से लिए अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top