राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पालमपुर को जिला बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को छोड़कर हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाकर लोगों को भ्रमित करने में लगी हुई है। जनता की उसे कोई परवाह नहीं है।
महंगाई इतनी हो गई है कि आम आदमी की पहुंच से कई जरूरी चीजें दूर होने लगी हैं। पालमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल के चुनाव प्रचार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम जयराम ने मिलकर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के बजाय कठिन बना दिया है।
भाषणों से देश व प्रदेश नहीं चलते हैं। लोगों को पहले ही कोरोना व नोटबंदी से जूझना पड़ा, अब महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। महंगाई को लेकर भाजपा कोई बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग आज बदलाव चाहते हैं और बदलाव जनता ही कर सकती है। इससे पहले पायलट ने सुलह के दैहण में भी जनसभा को संबोधित किया