Vinod Jaswal( Indira)
कांगड़ा जिला स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा में प्रथम जिला स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप की अध्यक्षता विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा के डायरेक्टर इंजीनियर सचिन शर्मा ने की। जबकि बतौर मुख्यअतिथि हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं राज्य उपाध्यक्ष राकेश बलिया ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। हिमाचली परंपरा अनुसार विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा के डायरेक्टर इंजीनियर सचिन शर्मा एवं अशोक प्रधानाचार्य सोनिया शर्मा ने मुख्य अतिथि राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं राज्य उपाध्यक्ष राकेश बलिया
को हिमाचली टोपी शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष, और टीमवर्क की भावना सिखाते हैं।खेल कल्पनाशीलता और सृजनात्मक को बढ़ावा देता है ।कांगड़ा जिला स्विमिंग चैंपियनशिप के आयोजन सचिव सोनिया शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान सब जूनियर, जूनियर ,सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग की चैंपियनशिप में लगभग 41 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आगामी 21और 22 जुलाई माह में जिला सोलन में राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस मौके पर कांगड़ा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी स्विमिंग कोच एवं अध्यापक मौजुद रहे।