"श्रद्धा के 36 टुकड़े करता" वाला बयान देने वाले राशिद खान का असली नाम निकला विकास

Editor
0

श्रद्धा वालकर हत्याकांड को एक वीडियो में जायज ठहराने वाला बुलंदशहर का ‘राशिद’ असल में ‘विकास’ निकला. श्रद्धा वालकर मर्डर केस को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक व्यक्ति श्रद्धा की हत्या को सही ठहरा रहा था. कह रहा था कि गुस्से में आदमी 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है. वीडियो में उसने खुद को बुलंदशहर का तथा अपना नाम राशिद खान बताया था।

वीडियो में खुद का नाम राशिद खान बताने वाले इस व्यक्ति ने कहा था कि उसकी किसी से लड़ाई हो जाए, तो वो भी काट देगा. वो कह रहा था कि 35 टुकड़े आफताब ने आराम से कर दिए होंगे।वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की तलाश की जाने लगी. शुक्रवार, 25 नवंबर को वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उस व्यक्ति का नाम राशिद नहीं, विकास कुमार है।

बुलंदशहर के SSP ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किए गए शख्स ने अपना नाम विकास बताया है. उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ पहले से चोरी और अवैध असलहा से जुड़े पांच मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से दो केस बुलंदशहर में और तीन के गौतमबुद्धनगर के हैं. विकास से पूछताछ करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top