हिमाचल के ठियोग में रेप के दो मामले दर्ज, पिछले दो दिनों में तीन रेप की घटनाएं घटी

Editor
0

शिमला जिला के ठियोग में दो रेप के मामले सामने आए है पहला मामला थाना ठियोग में दर्ज हुआ है,जिसमें एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है, जिसके तहत अगस्त माह में  मतियाना के युवक ने लड़की के साथ शरीरिक संबंध बनाए लड़की के घर वालों को गर्भवती होने का उस वक़्त पता चला जब लड़की को दर्द के चलते ठियोग अस्पताल में चेक करवाया गया। पुलिस ने धारा 376 ipc & 4 पोस्को के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुसरा मामला भी ठियोग में ही प्रकाश में आया है जहाँ सैंज से 6 माह पूर्व एक युवक लड़की को लिफ्ट देने के बहाने किन्नौर ले जाया गया जहाँ दस दिन रिकॉन्गपीओ में रखकर जबरन शरीरिक संबंध बनाए।

शिकायत में ये भी कहा गया है की लिफ़्ट देने के दिन ही  पहले गाड़ी में ही रास्ते में भी उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने धारा 376 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया है व आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. हालांकि दोनों मामले पुराने है लेकिन हाल ही में दर्ज हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top