सोलन जिले के परवाणु में आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई सीबीआई शिमला की टीम द्वारा अमल में लाई गई है। टीम ने अधिकारी को 15 हजार रुपए के साथ दबोचा है। जानकारी के अनुसार सीबीआई शिमला टीम को एक फर्म के मालिक की ओर से शिकायत मिली कि परवाणु स्थित आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन यूनिट में कार्यरत उक्त आरोपी काम के बदले रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही सीबीआई शिमला की टीम ने अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही आरोपी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत ली तो वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को शिमला कोर्ट मे पेश किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सीबीआई बलबीर शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई की आगामी कार्रवाई जारी है।