पुलिस अधीक्षक कागड़ा डाक्टर खुशहाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है कागड़ा में नशे के सौदागरों पर लगातार पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी कड़ी में ताजा मामला बैजनाथ थाना के अंतर्गत रिपोर्ट किया गया आज बैजनाथ पुलिस ने अवैरी के पास गश्त के दौरान रविन्द्र शर्मा निवासी कल्यूणी डाकघर पलाछ तहसील बन्जार जिला कुल्लू (चालक) व हेमन्त कुमार निवासी सौजा डाकघर पलाछ तहसील बन्जार जिला कुल्लू की गाड़ी न0 HP01K-4811 से 01 किलो 66 ग्राम चरस बरामद की है।
इस संदर्भ मे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20,25,29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस पी कागड़ा डाक्टर खुशहाल शर्मा ने की है।