भारत श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले कर पाएंगे टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव जगह पक्की? होता आया है कई बार अन्याय

Editor
0

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 की सीरीज खत्म हो गई. हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टीम इंडिया 2-1 से टी20 सीरीज जीतने में सफल रही. अब वनडे में दोनों टीमें दो-दो हाथ करने जा रही है. विश्व कप का साल होने की वजह से वनडे क्रिकेट पर सबका फोकस होगा. टीम इंडिया भी साल की पहली सीरीज से विश्व कप की तैयारी शुरू करने जा रही है. कई खिलाड़ियों के लिए यह वनडे सीरीज अहम रहने वाली है. इसमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव. उन्होंने टी20 का इम्तेहान तो अव्वल नंबरों से पास कर लिया है. अब वनडे में उनकी अग्निपरीक्षा होगी।

यह साल विश्व कप वाला है और जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने टी20 में इस साल का आगाज किया है, उसे देखकर टीम इंडिया की उनसे उम्मीदें बढ़ गई होंगी. सूर्यकुमार टी20 में तो अबतक मैच विनर साबित हुए हैं. वो अकेले विरोधियों का दम निकालने में सक्षम हैं. अब सवाल यह है क्या वो वनडे में ऐसा करने में सफल रहेंगे. क्योंकि इस फॉर्मेट में वो अबतक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।सूर्यकुमार के टी20 और वनडे प्रदर्शन में काफी अंतर हैं. जहां सूर्यकुमार ने 45 टी20 में 46 से अधिक की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं. वहीं, 16 वनडे में 32 की औसत से 384 रन ही बना पाए हैं. टी20 में उनके बल्ले से 3 शतक आए हैं जबकि वनडे में अबतक वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. वनडे में उन्होंने टी20 के 180 के मुकाबले 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसे अच्छा ही माना जाएगा. हालांकि, उनके कद के मुताबिक के मुताबिक यह बेहतर नहीं कहलाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top