पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने बीती देर रात मुख्य मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर नामक स्थान दियाल में एक युवक को 6.02 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है । कार्यकारी थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने मंगलबार को बताया कि बीती देर रात एएसआई अरुण कुमार टीम सहित गश्त पर थे कि इस दौरान दियाल में पैदल चल रहा एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया व भागने की कोशिश करने लगा ।
जिस पर पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया लेकिन तब तक उक्त युवक ने हाथ में पकड़ा हुआ कुछ सामान नीचे फेंक दिया था जिसे जब पुलिस ने ढूंढ कर जांचा तो एक पुड़ी में 6.02 ग्राम चिट्टा पाया गया ।
जिस पर पुलिस ने युवक अरुण कुमार 21 बर्षीय सपुत्र बाला जी निवासी दियाल को हिरासत में लेकर NDPS के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
इस दौरान टीम में ड्राईबर सुरेंद्र ,राजीब ,जगदेब सहित अन्य शामिल रहे ।