जिला ऊना चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत खेवट बेहड़ी में एक लड़की का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रोजमरा की तरह पशुओं को चारा लेने के लिए आया था तो करीब पौने 9 बजे के आसपास घास लेने के लिए सड़क के साथ लगते जंगल मे उतरा तो उसने लड़की की बॉडी देखी और तुरंत ऊपर को आ गया और उसने घर पहुंच कर अपने भतीजे को सारी जानकारी दी।
उसके बाद जोगिन्दर पाल के भतीजे ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान ओर पुलिस को फोन के माध्यम दी। पुलिस मौके पर पहुँच शव की शिनाख्त करने में जुट गई. शिनाख्त करते समय सड़क के किनारे बनी एक दुकान के पास उक्त लड़की का मोबाइल बरामद किया गया। दुकान के अंदर से पैरों के घसीटने के निशान मिले है. वही अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है और धर्मशाला से फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया।
वहीं, एसएचओ अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि गांव के उपप्रधान ने शव मिलने की सूचना दी थी. टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मौत के तथ्यों जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षत्रिय अस्पताल ऊना भेजा जाएगा. उसी के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।