Kangra! जसवां प्रागपुर में रातोंरात सरकारी जंगल साफ करने वाले वनकाटुओं का गिरोह पुलिस ने पकड़ा, दो वनकाटू फरार

Editor
0

कांगड़ा जिला के जसवां प्रागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते  जंडौर के माहला में खैर के 37 मौछों सहित तीन वनकाटुओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो वनकाटू फरार हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात वन परिक्षेत्र डाडासीबा की वन बीट जंडौर के माहला में संसारपुर टैरस के एएसआई संजीव कुमार व वन विभाग के रेंजर अधिकारी डाडासीबा नरिन्द्र सिंह ने अपनी टीम सहित गश्त के दौरान वनकाटुओं को पकड़ने के लिए गए तो वनकाटुओं ने कर्मचारियों से छीना-झपटी शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी मुश्किल से एक वनकाटू को दबोचा गया जबकि 4 वनकाटू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। 

संसारपुर टैरस चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने टीम सहित बुधवार सुबह ही वनकाटुओं के घर दबिश देकर दो अन्य वनकाटुओं को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन, जमीर व अमित के रूप में हुई है।

डीएफओ सन्नी वर्मा बताया कि उनका विभाग सम्बंधित मामले की गहनता से जांच कर रहा है।

उधर डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वनकाटुओं पर मामला दर्ज कर लिया गया है व छानबीन जारी है। वीरवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भागे हुए दो वनकाटुओं की भी धरपकड़ के लिए कोशिश जारी है।

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top