कश्मीर में बर्फ पर सेना की गाड़ी फिसलने से हिमाचल के 2 फौजी जवान शहीद

Editor
0

हिमाचल प्रदेश के दो जवान जम्मू एवं कश्मीर में शहीद (Martyr) हो गए हैं.  बुधवार को एक सड़क हादसे में कुल तीन जवानों की मौत हो गई. भारतीय सेना की तरफ से यह जानकारी दी गई है. हादसे में मारे गए दो जवान हिमाचल (Himachal Pradesh) के हमीरपुर और ऊना जिले से संबंध रखते हैं।

जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के माछिल में यह हादसा पेश आया है. यहां पर एक वाहन बर्फ में फिसलने के बाद खाई में गिर गया और जवान शहीद हो गए.हिमाचल प्रदेश के शहीद जवानों की पहचान की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी तलसी खुर्द, किर्विन, हमीरपुर के तौर पर हुई है. तीनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

हमीरपुर के सिपाही अमित शर्मा चार साल पहले ही फौज में भर्ती हुई थी. साल 2019 में उन्होंने सेना ज्वाइन की थी. वह अपने पीछे अपने माता पिता छोड़ गए हैं. वहीं, ऊना के  हवलदार अमरिक सिंह साल 2001 में सेना में भर्ती हुए थे. उनका 11 साल का एक बेटा है. वह अपने पीछे बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं. घटना के बाद से दोनों जवानों के घरों पर मातम छाया है।फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सेना हादसे के कारणों की जांच कर रही है. नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी  मजुआ उत्तमी, बिश्नाह, जम्मू को भी जान गंवानी पड़ी है. घटना को लेकर जम्मू एवं कश्मीर के राज्पाल ने शोक जताया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top