हिमाचल! JOA IT पेपर लीक केस में दर्ज होगी एक और FIR, विजिलेंस को मिले अहम सुराग़

Editor
0

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने इस सप्ताह एक ओर एफआईआर दर्ज करेगी। पेपर लीक मामले में विजिलेंस की जांच के दौरान एफएसएल की रिपोर्ट में कई अहम साक्षय मिले हैं।

इन साक्षय के आधार पर विजिलेंस इसी सप्ताह पेपर लीक मामले में एक और अलग से एफआईआर दर्ज करेगी। इससे पहले आरोपी महिला कर्मचारी के घर से विजिलेंस को कुछ परीक्षाओं के प्रश्न पत्र मिले थे। अब इन पेपरों के लीक होने की विजिलेंस ने अलग से एफआई दर्ज की है। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैंं।

पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इसके बाद अब विजिलेंस और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। विजिलेंस की ओर कई ओएमआर शीट भी जांच के लिए एफएसएल में भेजी गई थी, जिसमें कुछ ओएमआर शीट में भी गढ़बढ़ी मिली है। एफएसएल की रिपोर्ट में भी कई खुलासे हुए हैं। विजिलेंस अब एफएसएल की रिपोर्ट एवं जांच में मिले अन्य साक्षय के आधार पर एक और एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस अब पता लगा रही है कि आरोपी महिला और एजेंट के तार कहां-कहां जुड़े हैं।

इतना ही नहीं जेओए आईटी पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई अन्य परीक्षाओं की शिकायतें भी अब विजिलेंस के पास पहुंच रही हैं। विजिलेंस को मिली इन शिकायतों में पिछले तीन साल में आयोजित की विभिन्न विभागों की भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के आशंका जताई गई है। विजिलेंस ने शिकायतों के बाद आयोग की परीक्षाओं की जांच कर रही है।

विजिलेंस पता लगा रही है कि आयोग द्वारा आयोजित की गई कौन कौन सी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। गौर हो कि पेपरी लीक मामले में गिरफ्तारी की गई आरोपी महिला कर्मचारी पिछले करीब तीन साल से कर्मचारी चयन आयोग की सीक्रेसी ब्रांच में तैनात थी। ऐसे में विजिलेंस पता लगा रही है कि इससे पहले कौन-कौन सी परीक्षाओं के पेपर आरोपी महिला कर्मी ने लीक किए हैं। उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल का कहना है कि एफएसएल की रिपोर्ट और एसआईटी की जांच में कई अहम साक्षय मिले हैं। उन्होंने बताया कि विजिलेंस जल्द ही इस सप्ताह पेपर लीक मामले एक और एफआईआर दर्ज करेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top