पुलिस थाना नादौन के तहत आने वाले एक क्षेत्र के व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के साथ दुराचार करने के आरोप एक व्यक्ति पर जड़े हैं। गुरुवार के दिन मामला पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं सहित पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पीडित नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पीडित नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी स्कूल से घर वापस आ रही थी। घर वापस आने के दौरान ही आरोपी अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी नाबालिग को बहला- फुसलाकर नाले की तरफ ले गया तथा वहां पर इस कृत्य को अंजाम दिया।
पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को सारी बात बताई तथा मामला पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाया गया। वहीं इस बारे में पुलिस थाना नादौन के प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि दुराचार की धाराओं सहित पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इसे शुक्रवार के दिन माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं पीडित नाबालिग का मेडिकल करवाया जा रहा है।