इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में मैचों का 10 साल का सूखा खत्म कर दिया। आईपीएल के इस संस्करण में धर्मशाला स्टेडियम में मई में दो मैच होंगे।
17 मई को पंजाब किंग्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स और 19 मई को पंजाब की टीम राजस्थान रायल्स के साथ मैच खेलेगी। आईपीएल-2023 के जारी शेड्यूल में इसकी पुष्टि हो चुकी है। जानकारी के अनुसार आईपीएल के 16वें संस्करण का शुक्रवार को शेड्यूल जारी हुआ। शेड्यूल के तहत दो मैच एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में होंगे। इस दौरान धर्मशाला में 17 मई को सायं 7:30 बजे पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना 13वां मैच खेलेगी।
इसके बाद 19 मई को भी पंजाब किंग्स की टीम सायं 7.30 बजे राजस्थान रायल्स के साथ अपना 14वां मैच खेलेगी। गौर रहे कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 2013 बाद आईपीएल मैच होने जा रहे हैं। क्रिकेट प्रेमियों में इस खबर के बाद रोमांच पैदा हो गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल के प्रयासों के चलते धर्मशाला को दो मैच मिले हैं। इन मैचों के लिए एचपीसीए प्रबंधन जल्द बैठक कर आगामी रणनीति बनाएगा।
28 मई को आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेगी।