Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

महिला T-20 वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी जीत! वेस्टइंडीज को धोया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाए कदम

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टूर्नामेंट के (ICC Women’s T20 World Cup) अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. यह टीम की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाए. ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. हरमनप्रीत कौर ने 33 और ऋचा घोष ने नाबाद 44 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की. 3.2 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट के 32 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 3 विकेट पर 43 रन हो गया. शेफाली वर्मा ने 23 गेंद पर 28, स्मृति मंधाना ने 7 गेंद पर 10 और जेमिमा रोड्रिग्ज 5 गेंद पर सिर्फ एक ही रन बना सकीं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने 72 रन की साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. हरमनप्रीत 42 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुईं. 3 चौके जड़े. वे जब आउट हुईं तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 4 रन बनाने थे. ऋचा 32 गेंद पर 44 रन और देविका वैद्य 1 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट नहीं हुईं. ऋचा ने पारी में 5 चौके लगाए. टूर्नामेंट की 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. भारत ने अपने पहले 2 मुकाबले जीतकर नॉकआउट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad