आशीष शर्मा (देहरा):
आज पुलिस थाना देहरा को चिंतपूर्णी स्थित होटल हैप्पी से सूचना मिली कि उनके होटल में 3-4 दिन से ठहरा हुआ एक अतिथि अपना दरवाजा नहीं खोल रहा है। इस सूचना पर थाना देहरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि होटल हैप्पी के एक कमरे का दरवाजा जिसमें उक्त अतिथि ठहरे हुए थे, अंदर से बंद है, इस पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर एक व्यक्ति बिस्तर पर मृत पड़ा मिला।
मृतक का पता रणजीत सिंह पुत्र श्रवण राम मुकेरियां, पंजाब उम्र लगभग 40 -50 वर्ष बताया गया है।
सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही की जा रही है और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मौत का सही कारण अभी पता नहीं चला है।