हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार यानी 20 मार्च को फिर से शुरू होगी। सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी। सोमवार को बजट पर चर्चा शुरू होगी। चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत 17 मार्च को हिमाचल प्रदेश का आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश किया था। बजट पर सोमवार से शुरू होने वाली चर्चा आगामी 4 दिन चलेगी। यानी वीरवार 23 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब के साथ बजट पर चर्चा समाप्त होगी। शुक्रवार 24 मार्च को गैर-सरकारी सदस्य दिवस होगा। सोमवार को बजट पर चर्चा की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे। चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरेंगे। हालांकि इस दौरान बजट पर चर्चा होती है, लेकिन विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्य अपने-अपने हलकों की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष उठाते हैं। चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्य संस्थानों को बंद करने का मामला भी उठाएंगे, जिससे सदन का माहौल गर्माएगा।
बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब सत्ता पक्ष के सदस्य अपने तर्कों से देंगे। वे पूर्व सरकार की कारगुजारियों व केंद्र की महंगाई को उठाकर विपक्ष को घेरने का प्रयास करेंगे। इससे पक्ष व विपक्ष के बीच नोक-झोंक का क्रम जारी रहेगा, जिससे सदन का माहौल हंगामेदार रहने की संभावना है।